उत्तराखंड
ANM Bharti Uttarakhand: खुदके ही नियम खुद पर लागू नहीं, उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड का एक और कारनामा…
ANM Bharti Uttarakhand: जब विभाग ही स्वयं अपनी नियमावली पर न रहे तो फिर नियम किसके लिए जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की। हाल ही में ANM भर्ती मामले में विभागीय गलती के चलते एक मामला सामने आया है। जिसमे विभाग द्वारा गलत फॉर्म को जमा करने वालो को को फिर से मौका देने की बात की जा रही है। जबकि सरकार की नियमावली कहती है कि एक बार आवेदन फॉर्म गलत होने पर उस फॉर्म के आवेदन या फिर उस आवेदक के फॉर्म को रद्द कर दिया जाता है। लेकिन यंहा विभाग अपने ही नियमो के विरुद्ध चल रहा है। हाल ही में ANM भर्ती में हुई गड़बड़ियों की फजीहत अभी महकमा झेल ही रह था, लेकिन यहाँ एक कारनामा और देखने को मिल रहा है।
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही खबरों से ज्ञात हुआ है कि ANM भर्ती में रदद् हुए आवेदन या फिर फॉर्म गड़बड़ी में आवेदकों को फिर से अपनी भूल सुधार का मौका दिया जा रहा है। जो कि नियमो के विरुद्ध है।
824 पदों के लिए 4951 आवेदन
ANM भर्ती प्रक्रिया में कुल 824 पदों के लिए 4951 आवेदन भरे गए। जिसमे अधिकांश फार्म गलत हैं। नियमानुसार गलत फर्मो को रद्द कर दिया जाता है। लेकिन विभाग ऐसे आवेदकों को फिर से फॉर्म भरने का मौका दे रहा है, जो कि सरासर नियमावली के विरुद्ध है। लेकिन विभाग नियमो को ताक पर रखकर इस प्रक्रिया को अपना रहा है।
फार्म भरने से पूर्व ये थे नियम-
संसोधित नियम-
इनकी भी सुनिए…
अधिकांश आवेदनों में त्रुटि मिली है। जिसके बाद प्रकरण को बोर्ड के समक्ष रखा गया। उक्त प्रकरण पर विचार करके आवेदक को फार्म में सुधार करने का निर्णय बोर्ड द्वारा लिया गया है।
प्रो.विजय जुयाल,परीक्षा नियंत्रक
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें