उत्तराखंड
Big Breaking: सीएम धामी कई नेताओं को दे सकते है बड़ी जिम्मेदारी, सियासी गलियारों में हलचल तेज…
देहरादूनः उत्तराखंड के युवा सीएम फुल एक्शन में है। जीत के बाद माना जा रहा है कि भाजपा में सीएम धामी कार्यकर्ताओं को इनाम के रूप में बड़ी जिम्मेदारी देने वाले है। बताया जा रहा है कि सीएम धामी विभिन्न आयोग, निगम और परिषदों में संवैधानिक पदों को छोड़कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के लगभग एक साल से खाली चल रहे पदों को भरने वाले हैं। जल्द ही सीएम धामी समर्पित कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते है। जिसको लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भाजपा में दायित्व पाने के लिए संगठन को अब तक 155 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता भी दायित्वों की दौड़ में हैं। इनमें कुछ ऐसे नेताओं को दायित्व मिलने तय हैं, जिन्होंने विधान सभा चुनाव में समपर्ति होकर काम किया। बताया जा रहा है कि कुछ ऐसे पूर्व विधायकों की भी किस्मत खुल सकती है, जिन्होंने टिकट कटने के बाद अनुशासन दिखाया और विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में गंभीरता से काम किया। अब सीएन धामी जल्द ही इन समर्पित कार्यकर्ताओं को इनाम दे सकते हैं।
गौरतलब है कि सीएम धामी ने पांच दिन पहले ही उत्तराखंड वन विकास निगम अध्यक्ष के पद पर चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को जिम्मेदारी सौंपी है। सीएम के लिए विधायकी की सीट छोड़ने के रूप में गहतोड़ी को यह इनाम दिया गया। इसके बाद अब दायित्वों के आवंटन को लेकर सुगबुगाहट बढ़ गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की राय और हाईकमान के फैसले के बाद कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। कई नेताओं को दर्जाधारी मंत्री भी बनाया जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
