उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक, इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट…
देहरादूनः उत्तराखंड (Uttarakhand) में मानसून Monsoon की दस्तक हो गई है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खास कर तीन जिलों में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि यहां पर कुछ स्थानों में बहुत भारी बारिश भी हो सकती है ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है।जबकि अन्य जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। मैदानी जिलों को येलो जोन में रखा गया है। उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आगामी 30 तारीख को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिले में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा हैं। अभी 5 जुलाई तक प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 5 जुलाई तक भारी तो कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। हालांकि उत्तराखंड में मानसून की दस्तक खेती के लिहाज से काफी अच्छी मानी जा रही है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में इस बार मानसून का लगभग 10 दिन की देरी से राज्य में आगमन हुआ है। मानसून के पहुंचने के साथ ही राज्य में पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेशभर से बारिश ने कहर मचाया है। जगह जगह से भूस्खलन, सड़के बाधित होने की खबरें आ रही है। नदियां-नाले उफान पर है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
















Subscribe Our channel
