देहरादून
बढ़ावा: धामी सरकार का लगा शतक,”हमरो पहाड़” सान्ग का लगाया हेलीकॉप्टर शॉट…
देहरादूनः उत्तराखंड में धामी सरकार ने आज 100 दिन पूरे कर लिए है। राज्य में धामी सरकार 100 दिन पूरे करने के जश्न में डूबी है। इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार के 100 दिन संकल्प, समर्पण एवं प्रयास को समर्पित रहे। आम चुनाव में पूर्ण बहुमत देने पर जनता को आभार जताया। सीएम धामी ने इस मौके पर ‘बेस्ट बने उत्तराखंड अपना’ पर आधारित ‘हमरो पहाड़’ का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर चीड़बाग देहरादून में शौर्य स्थल पर माल्यार्पण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे। इसके बाद सरकार के सौ दिन पूरे होने के मौके पर सीएम धामी ने ‘बेस्ट बने उत्तराखंड अपना’ पर आधारित ‘हमरो पहाड़’ का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया। साथ ही विकास पुस्तिका का विमोचन किया। सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार ने इस दौरान ‘अच्छा कार्य’ किया है। साथ ही उन्होंने 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई। जनता द्वारा की गई उम्मीदों, आकांक्षाओं, अपेक्षाओं पर हमारी सरकार निश्चित खरा उतरेगी। उन्होंने कहा बीते 100 दिनों में कई ऐतिहासिक निर्णय एवं राज्य के विकास हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं। आने वाले समय में भी हम जनहित को प्राथमिकता देते हुए कई योजनाएं चलाएंगे।
सीएम कहते हैं, हम अपने प्रत्येक संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनता से जो भी वादे किए गए, उन्हें पूरा करेंगे। हमारी सरकार के 100 दिन विकास, समर्पण और प्रयास के रहे हैं। जनता ने हम पर जो विश्वास दिखाया, उस पर हमारी सरकार खरा उतरेगी। उनका जोर चुनाव से पहले जनता से किए गए सभी वादे को पूरा करने पर है। इसी लिए इतने कम वक्त में सरकार ने अंतोदय परिवारों को साल में तीन सिलिंडर मुफ्त दिए, बुजुर्ग दंपतियों, दिव्यांगों, वृद्धों आदि की पेंशन में बढ़ोतरी की।
वहीं उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने सीएम धामी की तारीफ। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तरक्की की राह पर चल रह है। कहा कि उत्तराखंड के लोगों को हमें आर्थिक मजबूती देनी है। लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, कृषि मंत्री गणेश जोशी,एसीएस राधा रतूड़ी, विशेष सचिव मुख्यमंत्री अभिनव कुमार, सूचना महानिदेशक रणवीर चौहान, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें