उत्तराखंड
Big News: धामी सरकार अब सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को देगी दोगुना मुआवजा…
देहरादूनः उत्तराखंड में धामी सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को दोगुना मुआवजा देने की बात कही है। सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में परिवहन विभाग को ये निर्देश दिए। परिवहन आयुक्त कार्यालय इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य में बढ़ते सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सीएम धामी प्रयास कर रहे है। सीएम धामी ने सड़क हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को मिलने वाली मुआजवा राशि को दोगुना करने का एलान किया है। हालांकि सड़क हादसों के घायलों के लिए सरकार ने सहायता राशि में कोई बदलाव नहीं किया है। दुर्घटना में गंभीर घायलों को जहां 40-40 हजार रुपये की राशि दी जाती है तो कम घायलों को 20-20 हजार रुपये की राशि दी जाती है। घायलों को अभी यही राशि दी जाएगी।
गौरतलब है कि सड़क हादसों के मामलों में उत्तराखंड का देश में 10वां स्थान है। यहां हर साल एक हजार लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवाते हैं। उत्तराखंड में अभी तक सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को एक लाख रुपए का मुआवजा दिया जाता था, लेकिन अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद मुआवजा राशि अब बढ़ाकर दो लाख रुपए हो जाएगी। यह राशि परिवहन मुख्यालय के निर्देशों के तहत जारी की जाती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड : मुस्लिम महिलाओं को धामी सरकार का तोहफा
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल का 10वीं और 12वीं का सीबीएसई रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा
मुख्यमंत्री धामी ने CBSE में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
उत्तराखंड बेरोजगार संघ से बॉबी पंवार का इस्तीफा, राम कंडवाल होंगे कार्यकारी अध्यक्ष
एम्स ऋषिकेश के संकाय सदस्यों ने स्कूलों में आयोजित किये जागरूकता सत्र
