उत्तराखंड
Good News: उत्तराखंड में 8 से 14 साल तक के बच्चों को मिलेंगे हर महीने 1500 रुपए, जानें किसे और कैसे…
देहरादून: अगर आप का बच्चा एक खिलाड़ी बनना चाहता है और खेल के लिए जुनून और जज्बा है तो आपके लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड में खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष छात्रवृत्ति देने की योजना शुरू की जाने वाली है। उभरते खिलाड़ियों को खेल विभाग ने बड़ी सौगात देते हुए 1500 प्रतिमाह रुपए देने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के तहत
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरियाणा की तर्ज पर राज्य सरकार आठ से 14 साल के मेधावी खिलाड़ियों के लिए खेल छात्रवृत्ति योजना शुरू करेगी। जिसके तहत 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। राज्य के ऐसे 300 प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन खेल विभाग की तरफ से किया जाएगा। जिन्हें हर महीने यह रकम दी जाएगी। बताया जा रहा है कि राज्य में मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के तहत खिलाड़ियों को हर माह 1500 रुपए दिए जाएंगे।
ऐसे होंगा खिलाड़ियों का चयन
रिपोर्टस की माने तो खेल विभाग द्वारा हर साल टेस्ट और दक्षता योग्यता के आधार पर 8 साल से 14 साल तक की आयु के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। स्कूल से चयनित छात्रों का न्याय पंचायत स्तर पर परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ब्लॉक और फिर जिला स्तर पर परीक्षण होगा। इस तरह हर जिले से डेढ़ सौ बालक और डेढ़ सौ बालिकाओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी।
एक साल के लिए मिलेगी छात्रवृत्ति
बताया जा रहा है कि योजना के तहत 150 बालक और 150 बालिकाओं का चयन किया जाएगा। इन खिलाड़ियों का चयन भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मानकों के आधार पर शारीरिक क्षमता के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद इन्हें हर माह 1500 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे। इस छात्रवृत्ति को 1 साल के लिए दिया जाएगा और फिर अगले वर्ष इसी प्रक्रिया के साथ परीक्षण किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें