उत्तराखंड
उत्तराखंडः जब कंडेक्टर ने यात्री के रुप में बस में सवार रोडवेज MD से वसूला ओवर किराया, फिर…
देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम का गजब कारनामा सामने आया है। घाटे में चल रहे निगम क्यों नहीं उबर पा रहा है इसका और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम के MD राहित मीणा खुद साधारण यात्री बस में सवार हुए तो वह खुद हैरान रह गए। कंडेक्टर ने उनसे ओवर किराया वसूल किया।कंडक्टर ने उनको टिकट तो मुजफ्फर नगर का दिया , लेकिन किराया देहरादून का लिया। जिसके बाद एमडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सख्त आदेश दिए है। पढ़ें पूरा मामला..
बताया जा रहा है कि MD बस में सवारी बनकर सवार हुए। मामला तीन जुलाई का है । परिवहन निगम के MD रोहित मीणा खुद बसों की जांच के लिए निकले थे । ISBT दिल्ली से शाम के वक्त संचालित वाल्वो ( UK07 – PA – 0333 ) में वह साधारण यात्री की तरह सवार हुए। बस पर विशेष श्रेणी परिचालक अमन कुमार की तैनाती थी । प्रबंध निदेशक ने उससे मुजफ्फरनगर तक का टिकट मांगा । परिचालक ने बताया कि बस नान – स्टाप है और किराया देहरादून तक का देना पड़ेगा। MD ने उसे दून तक के किराये के 809 रुपये दिए , लेकिन परिचालक ने टिकट मशीन से मुजफ्फरनगर तक का 391 रुपये का टिकट बनाकर उन्हें थमा दिया।
बताया जा रहा है कि इस बीच MD रोहित मीणा मुजफ्फरनगर में उतर गए और अगले दिन मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों की बैठक बुलाई। परिचालक अमन कुमार को बर्खास्त कर दिनान स्टाप बसों के नाम पर वाल्वो में चल रही धांधली पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने हर वांल्वो बस की जांच के आदेश दिए । बताया जा रहा है कि परिवहन निगम देहरादून, ऋषिकेश समेत हरिद्वार व कुमाऊं से दिल्ली के लिए अपनी सुपर डीलक्स नान-स्टाप वाल्वो बस सेवा संचालित करता है। अकेले देहरादून से हर रोज 23 वाल्वो बसें दिल्ली मार्ग पर चलाई जा रहीं। कई दिन से लगातार अधिक किराया वसूलने की शिकायत मिल रही थी। जिसपर एक्शन लिया गया है।
गौरतलब है कि निगम को घाटे से बाहर निकालने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं । लेकिन , आज तक सफलता नहीं मिल पाई । इसके लिए कोई और नहीं , बल्कि निगम के कर्मचारी ही जिम्मेदार हैं । कभी पूरी बस बेटिकट पकड़ी जाती है , तो कभी 250 किलोमीटर चलने के बाद बस केवल 20 रुपये की कमाई करती है।तमाम जद्दों जहद के बाद भी काला बाजारी का बाजार धडल्ले से चलता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें