उत्तराखंड
Weather In Uttarakhand: उत्तराखंड में अगले 3 दिन बदलेगा मौसम,ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की चेतावनी
UT- प्रदेश में आज से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिन तक ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
वहीं 29 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश की संभावना जतायी गई है। शनिवार को देहरादून का मौसम बदलता रहा।
सुबह मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। इस कारण दोपहर में तापमान में बढ़ोत्तरी हुई।
गर्मी के कारण लोग छांव में बैठे रहे। वहीं दोपहर बाद शहर के रायपुर, लाडपुर, धर्मपुर में हल्की बूंदाबांदी और पटेलनगर आदि इलाकों में बारिश हुई।
इससे मौसम भी सुहावना हो गया। वहीं मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना जतायी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 26 अप्रैल को राज्य में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली के साथ बारिश चेतावनी है। 27 अप्रैल को प्रदेश में लगभग सभी जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इस दौरान पहाड़ों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं झक्कड़ चल सकते हैं।
28 अप्रैल को प्रदेश में अनेक जगह गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश हो सकती है।
इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। वहीं 29 अप्रैल को प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
