उत्तराखंड
Uttarakhand Lockdown:लॉकडाउन में दिल्ली से दून जा रहे चार गिरफ्तार
UT- लॉकडाउन का उल्लंघन कर दिल्ली से दून जा रहे चार कार सवार लोगों को पुलिस ने पकड़ा है।
कार सवारों ने कई स्थानों पर पुलिस को चमका देकर भागने का भी प्रयास किया। पुलिस ने उनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर क्वारंटाइन कर दिया है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार रात पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के थाना क्षेत्र के विभिन्न बैरियरों पर चेकिंग अभियान चला रही थी।
इस दौरान सप्तऋषि बैरियर पर हरिद्वार की ओर से आ रही एक कार को रूकने का इशारा किया।
चालक ने कार की गति बढ़ा दी और देहरादून की ओर भाग गया। पुलिसकर्मियों ने वायरलैस सेट के माध्यम तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस टीम कार का पीछा किया। नेपाली फार्म तिराहा और छिद्दरवाला बैरियर में भी कार को पकड़ने का प्रयास किया गया। सफलता नहीं मिली।
धरपकड़ की कार्रवाई के दौरान कार लालतप्पड़ के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई।
पीछा कर रही पुलिस ने कार चालक और उसमें सवार लोगों को पकड़ लिया। रायवाला थानाध्यक्ष हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि उक्त लोग अवैध रूप से सीमा में प्रवेश कर रहे थे।
शुभम गुप्ता पुत्र योगेश गुप्ता निवासी मकान नंबर 62 मोहल्ला तिलक रोड, कार्तिक गर्ग पुत्र संजय गर्ग निवासी मकान नंबर 162 लक्खी बाग, रजत पुंडीर पुत्र अशोक निवासी मकान नंबर 3, गली नंबर 2, काली मंदिर एनक्लेव जीएमएस रोड, शुभम जैन पुत्र अजीत जैन निवासी 67/4, मोती बाजार, देहरादून जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188, सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। जिनका मेडिकल चेकअप कराने बाद 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा।
बताया कि कार को सीज करने की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें