उत्तराखंड
Accident: उत्तराखंड में उफनाते नाले में पलटी स्कूल बस, यहां फंसी यात्रियों से भरी बस…
Accident: उत्तराखंड में मौसम विभाग का अनुमान सटिक साबित हुआ है। सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। नदियां नाले उफान पर है। इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नदी-नालों को पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सुबह सुबग अलग-अलग हादसे की खबर है। आज सुबह एक बस धनगढ़ी नाले के बीचों बीच फंस गई और जेसीबी मशीन की मदद से बस को निकालने की कोशिश की जा रही । तो वहीं टनकपुर पूर्णागिरि रोड जा रही स्कूल बस किरोडा बरसाती नाले में पलट गई। गनीमत रही कि बस में बच्चे सवार नहीं थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बारिश से रामनगर का धनगढ़ी नाला (Ramnagar Dhangarhi Nala) उफान पर है। वहीं आज सुबह यात्रियों से भरी बस धनगढ़ी नाले के बीचों बीच फंस गई। जिसमें बैठे यात्रियों की जान पर बन आई। हालांकि नाले में आज पानी उतना ज्यादा नहीं है, लेकिन बारिश जारी है और कभी भी नाले का पानी बढ़ सकता है। वहीं सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम जेसीबी मशीन की मदद से नाले में फंसी बस को निकालने में जुटी हुई है। वहीं मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
दूसरी ओर टनकपुर के उफनती किरोडा बरसाती नाले में मंगलवार सुबह स्कूल बस पलट गई। हादसे के दौरान बस में केवल चालक व हेल्पर मौजूद थे। बस बच्चों को लेने के लिए टनकपुर पूर्णागिरि रोड जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों के किसी तरह बस में फंसे चालक और हेल्पर को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से बस को नाले से बाहर निकाला।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
