देश
National Film Awards 2022: अजय देवगन सहित इन्हें मिला बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस अवार्ड, देखें लिस्ट…
National Awards 2022: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 68वें फिल्म पुरस्कारों 68th National Film Awards की लिस्ट जारी की है। अजय देवगन (Ajay Devgn) को फिल्म तान्हाजी (Tanhaji: The Unsung Warrior) और तमिल एक्टर सूर्या (Suriya ) को सोरारई पोटरु (Soorarai Pottru) के लिए बेस्ट एक्टर का संयुक्त अवार्ड मिला है। फिल्म सोरारई पोटरु (Soorarai Pottru) साल की बेस्ट फीचर फिल्म (Best Feature Film) का अवार्ड मिला है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस साल के फिल्म पुरस्कारों की 10 सदस्यीय जूरी का अध्यक्षता फिल्ममेकर विपुल शाह कर रहे हैं। यह फिल्म पुरस्कार 2020 में सर्टिफाइड हुई फिल्मों को दिए गए हैं। नेशनल फिल्म अवार्ड्स (68th National Film Awards) में बेस्ट हिंदी फिल्म Best Hindi Film का अवार्ड तुलसीदास जूनियर (Toolsidas Junior) और मनोरंजन के हिसाब से बेस्ट पॉपुलर फिल्म Best Popular Film का अवार्ड तान्हाजी (Tanhaji: The Unsung Warrior) को मिला है।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) का पुरस्कार अभिनेत्री अपर्णा बालमुरली (Aparna Balamurali) को तमिल फिल्म सोरारई पोटरु (Soorarai Pottru) के लिए मिला और बेस्ट लिरिक्स का अवार्ड मनोज मुंतशिर को फिल्म साइना के लिए मिला। इसके अलावा दिवंगत डायरेक्टर सच्चीदानंद के.आर को मलायलम फिल्म ए.के.अयप्पन कोशियम के लिए मरणोपरांत बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। वहीं बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड अला वेकेंटापुर्रामुल्लू के लिए थमन एस को मिला है।
यहां देखिए पूरी लिस्ट:
बेस्ट फिल्म: सोरोरई पोत्रु को मिला.
बेस्ट डायरेक्टर: साची, अयप्पानुम कोशियम के लिए.
बेस्ट पॉपुलर फिल्म: तान्हाजी
बेस्ट एक्ट्रेस: पोत्रु के लिए अपर्णा बालामुरली
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: अयप्पानुम कोशियम के लिए बीजू मेनन को
बेस्ट म्यूजिक: जीवी प्रकाश
बेस्ट बुक ऑफ सिनेमा: द लॉन्गेस्ट किस, किश्वर देसाई को
बेस्ट फीचर फिल्म
हिंदी: तुलसीदास जूनियर, मृदुल तुलसीदास
हरियाणवी: दादा लखमी, डायरेक्टर यशपाल शर्मा
दिमासा: सेमखोर, एमी बरुआ
तुलु: जीतेगे, संतोष माडा
तेलुगु: कलर फोटो, अंगिरेकुला संदीप राज
तमिल: शिवरंजिनियम इन्मि सिला पेंगल्लुम, वसंत एस साई
मलयालम: थिंकलच्झआ निश्चयम, प्रसन्ना सत्यनाथ हेगड़े
मराठी: घोष्ठा एका पैथांची, शांतनु
बंगाली: अविजात्रिक, शुभ्राजीत मित्रा
असमिया: ब्रिज, कृपाल कलिता.
बेस्ट लिरिक्स: सायना, मनोज मुंतशिर
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: नचम्मा, एके अय्यपम कोशियम
बेस्ट मेल सिंगर: राहुल देशपांडे, मीवसंतराव फिल्म
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: विशाल भारद्वाज को 1232 किमी के मरेंगे तो वहीं जाकर गाने के लिए
नॉन फीचर फिल्म
बेस्ट डायरेक्शन: आरवी रमानी को फिल्म ओह दैट्स भानु के लिए
पारिवारिक मूल्यों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म: कुमकुमारचन, अभिजीत अरविंद दलवीक
बेस्ट डायरेक्शन: ओह दैट्स भानु, आरवी रमानी
सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले: सबदिकुन्ना कलप्पा, निखिल एस प्रवीण
बेस्ट ऑडियोग्राफी: पर्ल ऑफ द डेजर्ट, अजीत सिंह राठौर
बेस्ट नरेशन वॉयसओवर: रैप्सोडी ऑफ रेन्स- केरल मानसून, शोभा थरूर श्रीनिवासन
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: 1232 किलोमीटर – मारेंगे तो वही जाकर, विशाल भारद्वाज
बेस्ट एडिटिंग: बॉर्डरलैंड्स, अनादि अथली
बेस्ट ऑन लोकेशन साउंड: जादुई जंगल, संदीप भाटी और प्रदीप लेखवार
सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य: मध्य प्रदेश
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें