उत्तराखंड
गुड न्यूज: उत्तराखंड में आज कोई नया मामला नहीं, 64 प्रतिशत पहुंची मरीजों के ठीक होने की दर, 51 में से 33 मरीज ठीक होकर लौटे घर
UT- राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। सोमवार को राज्य के अलग अलग अस्पतालों से कोरोना के पांच और मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए।
इसमें से तीन देहरादून जनपद जबकि दो हरिद्वार के मरीज शामिल है।
सेना अस्पताल में भर्ती सेना की डॉक्टर भी उपचार के बाद कोरोना वायरस लोड से मुक्त हो गई हैं और उसे डिस्चार्ज किया जा रहा है।
सोमवार को पांच कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में अभी तक ठीक हुए कुल कोरोना मरीजों की संख्या 33 पहुंच गई है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि राज्य में कोरोनो मरीजों के ठीक होने की दर 64.7 प्रतिशत पहुंच गई है।
राहत की बात यह भी है कि राज्य में कोरोना की वजह से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है और किसी मरीज में कोरोना के गंभीर लक्षण भी दिखाई नहीं दिए हैं।
अभी तक राज्य के किसी कोरोना मरीज को वेंटीलेटर या आईसीयू सुविधाओं की भी जरूरत नहीं पड़ी है।
राज्य में कोरोना मरीजों के पॉजीटिव आने की दर भी महज 1.03 प्रतिशत है जो देश व कई अन्य राज्यों की तुलना में खासी कम है।
कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी राज्य में राष्ट्रीय औसत से तकरीबन तीन गुना अधिक है।
उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि राज्य में कोरोना से अभी तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
विगत दिनों दून अस्पताल के आईसीयू में भर्ती जिन दो मरीजों की मौत हुई उन दोनों के सैंपल कोरोना नेगेटिव आए हैं।
ऐसे में अभी तक राज्य में किसी भी मरीज की मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि संक्रमित मरीजों को हर संभव बेहतर इलाज मुहैया करवाया जा रहा है जिसकी वजह से वह वायरस को मात दे रहे हैं।
ऊधम सिंह नगर जिले में संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले को रेड जोन में रखा गया था। लेकिन, पिछले कई दिनों से कोई कोरोना मरीज नहीं मिला है,
जिससे जिला धीरे धीरे ग्रीन जोन की तरफ बढ़ रहा है। जिले में अभी तक पाए गए मरीज भी ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं।
ऐसे में यदि अगले आठ दिनों तक यूएस नगर में कोई नया मरीज नहीं मिलता तो जिला ग्रीन श्रेणी में शामिल हो जाएगा।
राज्य में अभी तीन जिले रेड, दो ऑरेज जबकि आठ ग्रीन जोन में शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें