उत्तराखंड
Uttarakhand News: VDO/VPDO भर्ती परीक्षा पर एसटीएफ का बडा खुलासा, 6 गिरफ्तार…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में UKSSC द्वारा करवाई गई वीडिओ/वीपीडिओ भर्ती परीक्षा में हुई धांधली पर बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि गड़बड़ी करने वाले छह आरोपितों को एसटीएफ ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड एसटीएफ ने 2 दिनों के भीतर यूकेएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में भर्ती के घोटालेबाजों को दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि सरकारी व गैर सरकारी करीब आधा दर्जन आरोपी हैं हालांकि इनकी संख्या अभी और बढ़ने के भी आसार हैं। गौरतलब है कि दिसंबर माह में आयोजित हुई इस परीक्षा में 900 से अधिक पद थे। जिसमें 150000 के आस पास अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
बता दें कि बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल की ओर से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चार और पांच दिसंबर 2021 को आयोजित स्नातक स्तर की परीक्षा में हुई अनियमितता/गड़बड़ी के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें