देहरादून
Dehradun News: उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक का चलता फिरता ATM, घर बैठे मिलेगा ऐसे मिलेगा कैश…
Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अब आपको बैंक में लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। अब घर बैठे बैंक आपके द्वार पहुंचेगा। जी हां मोबाइल एटीएम वैन से लोगों को कैश निकालने की सुविधा मिलेगी। उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक जोगीवाला शाखा द्वारा मोबाइल एटीएम वैन को रवाना किया गया है। एटीएम वैन में सभी बैंकों के एटीएम कार्ड स्वीकार किये जाएंगे। किसी भी बैंक के खाताधारक इस एटीएम वैन से धन निकासी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक पी०डी० जोशी ने कहा कि ये वैन माजरी माफी, जोगीवाला, नेहरूग्राम, आदि स्थानों पर चलाई जा रही है। भारत सरकार की डिजिटल भारत योजना के तहत देहरादून जनपद को शत प्रतिशत डिजिटलाइजेशन में बदलने के लिए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने नाबार्ड के सहयोग से एटीएम वैन शुरु हुई है। मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से धन निकासी की सुविधा आम जनमानस तक पहुंचाई जा रही है। किसी भी बैकं के खाताधारक इस एटीएम से धन निकासी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि जो उपभोक्ता अपने व्यक्तिगत और स्वास्थ्य परेशानियों के कारण बैंक तक नहीं पहुंच पाते हैं उनकी सुविधा के लिए ‘बैंक आपके द्वार’ के तहत एटीएम वैन के माध्यम से उन तक धन निकासी की सुविधा पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। ये पहल उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा की गई है। बैंक ने नाबार्ड के सहयोग से जोगीवाला शाखा ने एटीएम वैन रवाना किया है। लोगों को इस वाहन के द्वारा डिजिटल लेन- देन की भी जानकारी दी जायेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
