देहरादून
Dehradun News: विवेकानन्द स्कूल जोगीवाला में चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन, इन्हें मिला पुरस्कार…
Dehradun News: देहरादून के जोगीवाला स्थित विवेकानन्द स्कूल में ब्रान्डिस फाउंडेशन , बॉन , जर्मनी व विवेकानन्द स्कूल के सहयोग से अन्तर्विद्यालय चित्रकला एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में 32 विद्यालयों के 176 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक वर्ग : – फ्रूट बास्केट योर फेवरेट गेम , माय फैमिली और कनिष्ठ वर्ग : – फैयरी लैंड योर विलेज , डॉग लवर तो वहीं वरिष्ठ वर्ग : – वुमन इम्पावरमेंट स्ट्रीट्स ऑफ वाराणसी कोरोना वॉरीयर्स विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई । जिसमें प्राथमिक वर्ग में प्रथम पुरस्कार अवनिका पटेल ( दून इन्टरनेशनल स्कूल ), द्वितीय पुरस्कार रिद्धी पुण्डीर ( दून इन्टरनेशनल स्कूल) विहान मैठानी ( द एशियन स्कूल ) तो वहीं तृतीय पुरस्कार अविरल वर्मा (फिलफॉट पब्लिक स्कूल ) को मिला है। सांत्वना पुरस्कार अशरव बिष्ट ( राजहंस पब्लिक स्कूल ), प्रेरिता बर्थवाल ( मानव भारती स्कूल ), अक्षत रतूडी ( द इण्डियन अकेडमी अन्नया शर्मा ( आर्मी पब्लिक स्कूल , कलेमेन्टाउन ) ५. स्तुति नेगी ( दून वर्ल्ड स्कूल ) को मिला है।
वहीं कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार लेलिदा लॉरेन लखपम ( दून इन्टरनेशनल स्कूल )द्वितीय पुरस्कार अन्विता दयोली ( ज्ञानन्दा स्कूल ) कुलसुम फातिमा ( माउन्ट लिट्रा जी ,तृतीय पुरस्कार डिम्पी नग्नयाल एशियन स्कूल को मिला है। सांत्वना पुरस्कार सुशान्त गुरूंग ( केन्द्रीय विद्यालय , ओ ० एन ० जी ० सी ० ) , कीर्ति शाह ( ज्ञानन्दा स्कूल ) ,हैदर अली ( सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल ), इशानी ( वर्ल्ड स्कूल ) , वैष्णवी शर्मा ( फिलफॉट पब्लिक स्कूल ) को मिला है।
वहीं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार अनुराग रमोला ( केन्द्रीय विद्यालय , ओ ० एन ० जी ० सी ० ) , द्वितीय पुरस्कार अशना नेगी ( आर्मी पब्लिक स्कूल , कलेमेन्टाउन ) खुशी पुंडीर ( विवेकानन्द स्कूल ) तृतीय पुरस्कार आयुष बडोनी ( आर्मी पब्लिक स्कूल , कलेमेन्टाउन ) को मिला है तो वहीं सांत्वना पुरस्कार सार्थक वर्ल्ड स्कूल ) प्रियका शर्मा ( श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल , रेसकोर्स ), दक्षता ( सेट तारा स्कूल ) , आशुतोष पाल ( विल फील्ड स्कूल ) जैनब ( जानकी चिल्ड्रन एकेडमी ) को मिला है।
वहीं प्रकृति का पोषण करें जिससे हमारा भविष्य बेहतर हो सके , पारिस्थितिकी और पर्यटन सहायक या हानिकारक विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में 28 विद्यालयों के 101 प्रतिभागियों ने भाग लिया । निर्णायक मंडल के सदस्य – डॉ ० ओम कुमार ( पूर्व वैज्ञानिक , आई ० सी ० एफ ० आर ० ई ० ) तथा डॉ ० विनीता वशिष्ठ प्रधानाचार्या नालन्दा बी ० एड ० कॉलेज रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ए ० के ० सिंह प्रबन्धक आर ० पी ० कुकरेती उप प्रधानाचार्या सुमन रावत , रजनी गुसाई व शिक्षक गण उपस्थित थे ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें