उत्तराखंड
Agniveer Rally: CM धामी कल करेंगे अग्निपथ योजना का शुभारंभ, जानें कहां और कब होंगी भर्ती रैली…
Agniveer Rally: विरोध के बाद अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होने वाली है। सीएम धामी उत्तराखंड में (कल) बुधवार को प्रदेश में अग्निपथ योजना का शुभारंभ करने वाले है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताया जा रहा है कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत कोटद्वार में गढ़वाल मंडल के युवाओं के लिए 19 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होने जा रही है। जिससे पूर्व 17 अगस्त को उत्तराखंड में अग्निपथ योजना का शुभारंभ कोटद्वार से ही किया जाएगा। सीएम धामी जहां योजना का शुभारंभ कर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। और भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा लेंगे। वहीं शहीदों के परिजनों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी करेंगे।
अग्निवीर भर्ती के लिए शासन की तैयारी
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अग्निवीर भर्ती की व्यवस्थाओं सुनिश्चित किए जाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार की स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की है कोटद्वार में अग्निपथ योजना को लांच करने के लिए एक वृहद स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की जा रही है। वहीं राज्य के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समन्वय बनाने को कहा गया।अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए एवं भर्ती स्थलों में रहने-खाने, शेल्टर और बिजली, पानी, सफाई व शौचालयों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
सीएम धामी का कार्यक्रम शेड्यूल
बताया जा रहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को कोटद्वार के मॉडर्न मोंटेसरी स्कूल में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती हेतु आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वह सीएम भर्ती की तैयारियों का अंतिम जायजा लेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम उत्तरकाशी से कोटद्वार पहुंचेंगे। कोटद्वार में दोपहर ढाई बजे से चार बजे तक सीएम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए शासन अलर्ट मोड पर है। डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सभी अधिकारियों को व्यवस्थाएं चॉक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में कहां और कब होंगी भर्ती रैली
- कोटद्वार में 19 से 31 अगस्त, 2022 अग्निवीर भर्ती रैली होगी।।
ये जिले होंगे कवर – चमौली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी। - रानीखेत में 20 से 31 अगस्त के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी।।ये जिले होंगे कवर – अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर
- पिथौड़ागढ, चंपावत में 5 से 12 सितंबर अग्निवीर भर्ती रैली होगी। ये जिले होंगे कवर – पिथौड़ागढ, चंपावत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें