देश
Breaking News: NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, 3 कमांडो बर्खास्त, जानें मामला…
Breaking News: एनएसए अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा उल्लंघन में सीआईएसएफ (CISF) के तीन कमांडो को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और वीआईपी सुरक्षा इकाई के दो वरिष्ठ अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अजीत डोभाल को केंद्रीय वीआईपी सुरक्षा सूची के तहत ‘जेड प्लस’ श्रेणी (Z Plus’ Category Protectee) की सुरक्षा प्राप्त हैं। उन्हें सुरक्षा कवर सीआईएसएफ की एसएसजी यूनिट द्वारा दिया जाता है। लेकिन फरवरी के महीने में एनएसए डोभाल के घर में घुसपैठ की एक कोशिश की गई, जिसे उनकी सुरक्षा में चूक माना गया। बताया जा रहा है कि फरवरी के महीने में एक शख्स ने सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर कार लेकर अजीत डोभाल (Ajit Doval) की कोठी में घुसने की कोशिश की थी। लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सही वक्त पर उस शख्स को रोककर हिरासत में ले लिया था। इसी के मद्देनजर ये कड़ी कार्रवाई हुई है।
बताया जा रहा है कि घटना में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा स्थापित कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के बाद दंडात्मक कार्रवाई की गई है, जिसमें 5 अधिकारियों को विभिन्न मामलों में दोषी ठहराया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई। अधिकारियों ने कहा कि विशेष सुरक्षा समूह (SSG) के तीन कमांडो को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस वीवीआईपी सुरक्षा इकाई के प्रमुख उप महानिरीक्षक (DIG) और उनके दूसरे कमांडेंट रैंक के एक वरिष्ठ कमांडेंट का तबादला कर दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें