उत्तराखंड
Corona Update: नही थम रहा कोरोना कहर! एक और कोरोना पॉजीटिव! 58 पहुंचा आंकड़ा
UT- उत्तराखंड में शुक्रवार की देर रात एक कोरोना संक्रमित सामने आया है। ऋषिकेश एम्स में कार्यरत इंटर्न का लक्षणों के आधार पर सेंपल टेस्ट किया गया था।
जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हो गई है।
शुक्रवार देर रात्रि 11 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार ऋषिकेश एम्स में एक इंटर्न में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
अब एम्स में कोरोना के पांच मरीज हो गए हैं। बताते चलें कि एम्स में शुक्रवार को ही एक कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मल्टी ऑर्गन फेलियर (ब्रेन हेमरेज) के कारण मौत हो गई थी।
वह नैनीताल जनपद के लालकुआं क्षेत्र की रहने वाली थी और ब्रेन स्ट्रोक की समस्या के बाद उसे 22 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था।
28 अप्रैल को उसकी कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई थी। एम्स के अनुसार दूसरे संक्रमित मरीजों की वजह से इंटर्न में संक्रमण हुआ।
लक्षण दिखाई देने के बाद उसका सेंपल लिया गया था और उसे क्वारंटीन भी किया गया है। शुक्रवार को उसमें कोरोना की पुष्टि हो गई।
प्रदेश में अब तक कुल 6591 लोगों के सेंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें से 6533 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 58 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें