देश
Sarkari Naukri 2022: दस हजार से ज्यादा इन पदों पर भर्ती के लिए 22 अगस्त तक करें आवेदन, पढ़ें डिटेल्स…
Sarkari Naukri 2022: यदि आप सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। बैंकों, स्वास्थ्य विभाग, फिशरीज डिपार्टमेंट व अन्य में दस हजार से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए 22 अगस्त 2022 लास्ट डेट है। ऐसे में आप बिना समय गवाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आइए इन नौकरियों के डिटेल्स और आवेदन प्रक्रिया को बताते हैं..
राष्ट्रीय बैंकों में 6932 पीओ पदों पर भर्ती
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) के 6932 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आइबीपीएस) द्वारा 2 अगस्त से आमंत्रित किए जा रहे हैं। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक और 1 अगस्त 2022 को अधिकतम 30 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 22 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
हाई कोर्ट 1412 पदों की भर्ती
मद्रास हाई कोर्ट द्वारा राज्य में स्थित विभिन्न ज्यूडिशियल डिस्ट्रिक्ट में जिरॉक्स ऑपरेटर, जूनियर और सीनियर बैलिफ, रीडर, एग्जामिनर, ड्राइवर, लिफ्ट ऑपरेटर व अन्य पदों की कुल 1412 रिक्तियों के लिए 8वीं/10वीं/12वीं पास (पदों के अनुसार अलग-अलग) उम्मीदवारों से 24 जुलाई 2022 से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार mhc.tn.gov.in पर 22 अगस्त तक ऑनलाइन आवदेन कर सकते है।
सागर मित्र के 433 पदों पर भर्ती
वहीं तमिल नाडु सरकार के फिशरीज डिपार्टमेंट द्वारा सागर मित्र के 433 पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन 2 अगस्त से आमंत्रित किए जा रहे हैं। फिशरीज साइंस, मरीन बॉयोलॉजी या जूलॉजी में स्नातक किए 1 जुलाई 2022 को अधिकतम 35 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, fisheries.tn.gov.in से आवेदन हेतु फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग में 1681 पद पर भर्ती
आंध्र प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 1681 मिड-लेवल हेल्थ प्रोवाइडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 9 अगस्त 2022 से आमंत्रित किए जा रहे हैं। अधिकतम 35 वर्ष की आयु वाले नर्सिंग में स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तक आधिकारिक वेबसाइट cfw.ap.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें