हरिद्वार
Accident: उत्तराखंड में यहां सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, छह घायल, गांव में पसरा मातम…
Accident: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नही रहा है। बड़ा हादसा हरिद्वार में हो गया है। यहां तेज रफ्तार बाइक की लक्सर रुड़की मार्ग (Laksar Roorkee Road) पर आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 5 वर्षीय बच्चे और एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जो चाचा भतीजे बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि हादसे में मृतक बालक की मां सहित छह लोग घायल हो गए है। जिससे गांव में मातम पसर गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक युवक अपनी भाभी और अपने भतीजा भतीजी के साथ लक्सर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक कुआं खेड़ा के पास पहुंची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गयी। हादसे में चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी भाभी की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मृतक रुड़की के बेलड़ा गांव के रहने वाले हैं। उनका पूरा परिवार लक्सर से एक शादी समारोह से घर लौट रहा था, जबकि दूसरी बाइक पर सवार लोग देहरादून व लक्सर के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि दूसरी बाइक पर सवार देहरादून निवासी अनुज, उसकी पत्नी अनु और उसकी साली ज्योति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर (Higher Center Rishikesh Refer) किया गया है। तीनों बाइक सवार से लक्सर के प्रीतपुर गांव में जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि घायलों का उपचार चल रहा है तो वहीं पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में चाचा-भतीजे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बेलड़ा गांव में मातम छाया हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
