उत्तराखंड
बड़ा झटका: उत्तराखंड पुलिस की दो परीक्षाओं सहित ये पांच भर्ती परीक्षाएं रद्द, जानें…
देहरादून: युवाओं के लिए बड़ी खबर आ रही है। धामी सरकार ने कैबिनेट बैठक में शुक्रवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC Exams) के तहत पांच भर्ती परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। 770 पदों के लिए इन परीक्षाओं के निरस्त होने के बाद प्रदेश में 7 हजार भर्तियां प्रभावित हुई हैं। अब ये सात हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रद्द की गई परिक्षाओं में वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार और पुलिस रैंकर्स की परीक्षाएं शामिल हैं। इस सभी परीक्षाओं के अभी रिजल्ट नहीं आए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें सबसे बड़ा झटका उत्तराखंड पुलिस क़ो लगा है।
बताया जा रहा है कि कैबिनेट के इस फैसले से जहाँ रेंकर्स परीक्षा के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहें तमाम पुलिसकर्मियों के अरमान टूट गए है। वहीं मुख्य आरक्षी यानी पुलिस हेड कांस्टेबल की परीक्षा क़ो भी रद्द कर दिया गया है। वहीं अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सात हजार पदों के लिए प्रस्तावित सभी परीक्षाएं भी राज्य लोक सेवा आयोग कराएगा।
बताया जा रहा है कि यूकेएसएसएससी के पेपर लीक मामले के बाद जो परीक्षाएं अधर में लटकी हुई हैं उन परीक्षाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं। समूह ग की भर्ती के लिए जो अभी तक यूकेएसएसएससी में नियम थे यहां भी वही नियम लागू होंगे। करीब 7 हज़ार पद के लिए अब जल्द ही लोक सेवा आयोग कैलेंडर जारी करेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें