उत्तराखंड
Big Breaking: सीएम धामी ने इन भर्तियों को लेकर लिए दो बड़े फैसले, जानें…
उत्तराखंड के दो बड़े मुद्दों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो बड़े फैसले लिए है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भर्तियो को निरस्त करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। तो वहीं महिला आरक्षण को लेकर भी फैसला लिया गया है। जिससे युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने विधानसभा में हुई भर्तियों के मामले में उच्च स्तरीय समिति की संस्तुति पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2016 से 2021 तक हुई तदर्थ भर्तियों को निरस्त करने के निर्णय का स्वागत किया है। बताया जा रहा है कि प्रस्ताव को अनुमोदित कर लिया गया है। जिसके बाद अब विधानसभा की तमाम भर्तियां निरस्त हो गई हैं। 228 कर्मचारी अब विधानसभा के कर्मचारी नहीं रहें है।
वहीं बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दूसरा बड़ा फैसला लेते हुए महिला आरक्षण को यथावत रखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर करने की स्वीकृति दी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने महिला आरक्षण बनाए रखने के लिये अध्याधेश की तैयारी के भी निर्देश दिये हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी, 11 जिलों में अवकाश घोषित
उत्कृष्ट कार्यशैली और असाधारण निर्णयों के लिए डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड भूकानून अभियान के सदस्यों ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री का आपदा प्रभावित क्षेत्र पौंसारी का दौरा खराब मौसम के कारण स्थगित करना पड़ा
लखवाड व्यासी, त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं, उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्णः- डीएम
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस
