उधम सिंह नगर
Big Breaking: सीएम धामी का बड़ा ऐलान, बदलेगा इस शहर का नाम, जानें क्या होगा नया नाम…
उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अब श्री नानकमत्ता साहिब में परिवर्तित करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने श्री नानकमत्ता साहिब में हेलीपेड बनाने व यहां से धार्मिक स्थलों के लिए जल्द हवाई सेवायें शुरू करने का आश्वासन दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा में आयोजित श्रद्वांजलि कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने डेरा कारसेवा के दिवंगत बाबा टहल सिंह, बाबा हरबंश सिंह, बाबा फौजा सिंह की बरसी पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही उन्होंने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में मत्था टेककर सुख, स्मृद्धि के लिए अरदास की। साथ ही कई बड़ी घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि रीठा साहिब, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ आदि धामों को रोपवे से जोड़ने की डीपीआर तैयार हो चुकी है।
इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष डॉ हरवंश सिंह चुघ व महासचिव अमरजीत सिंह के नेतृत्व में प्रबंध कमेटी की ओर से सीएम को सरोंपा व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। वहीं सीएम ने गुरुओं की इतिहास पर चर्चा करते हुए उनके बलिदान, बहादुरी, त्याग, तपस्या के इतिहास से नयी पीढ़ी को जोड़ने पर जोर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
