उत्तराखंड
Haridwar Panchayat Chunav Result: प्रचंड जीत की ओर BJP, अब तक इतनी सीटों पर कब्जा…
Haridwar Panchayat Chunav Result: हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। इस बार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है। अभी तक बीजेपी 11 सीटों पर कब्जा कर चुकी है। भाजपा के ग्राम और क्षेत्र पंचायतों में भी पहली बार अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है। सभी नतीजे आज घोषित किए जाने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भाजपा हरिद्वार पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) में जीत की ओर बढ़ रही है। अभी तक 11 सीटें जीत चुकी है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने सबसे अच्छा प्रदर्शन लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण और रानीपुर विधानसभा सीटों पर किया है। वहीं हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत के हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस बुरी तरह से चार सीटे हारी है। बताया जा रहा है कि यहां 4 में से 3 सीटें भाजपा और एक बसपा ने जीती है।
वहीं अभी अन्य सीटों पर मतगणना जारी है और सभी नतीजे आज शाम तक घोषित किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि इस चुनाव के लिए सोमवार (26 सितंबर) को मतदान हुआ था और नतीजे 28 सितंबर को घोषित किए जाने थे, लेकिन देर रात तक भी रिजल्ट घोषित नहीं किए गए और अब भी मतगणना जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें