उत्तराखंड
Breaking News: पीएम मोदी इस दिन आ सकते है उत्तराखंड, जानें पूरा कार्यक्रम…
उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पीएम जल्द ही उत्तराखंड आ सकते है। उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह केदारनाथ धाम के दर्शन भी करेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीएम मोदी छोटी दिवाली 23 अक्तूबर को केदारनाथ धाम के दर्शन को पहुंच सकते हैं। उनका ये दौरा अभी प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री 23 अक्तूबर को केदारनाथ के दर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही वह धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का भी जायजा ले सकते हैं।
रिपोर्टस की माने तो पीएम दौरे को लेकर सरकार के स्तर पर पीएमओ से संपर्क किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर प्रशासन भी तैयारी में जुटा है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति भी अपने स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में मोदी ने वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए केदारनाथ में चल रहे कार्यों की समीक्षा की थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मानसून से पहले 200 ग्राम पंचायतों की जागरूकता के लिए कार्यशाला की जाए आयोजित
मैन,मटेरियल, मशीनरी डबल, इस मई से पूर्व मुझे कार्य चाहिए मुकम्मलः डीएम
मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार कर रही हैं कोरोनेशन में ऑटोमेटेड पार्किंग
मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की
सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी
