देश
Sarkari Naukri: ONGC ने इन पदों पर बंपर भर्ती, 1.5 लाख रुपए से भी ज्यादा है सैलरी, ऐसे करें आवेदन…
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। ऑयल और नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) लिमिटेड ने नौकरी का बेहतरीन मौका निकाला है। ONGC ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, केमिस्ट जैसे कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इन पदों पर डेढ़ लाख तक की सैलरी बताई जा रही है। इच्छुक और योग्य हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.ongc.co.in पर विजिट कर 12 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऑयल और नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) लिमिटेड ने 871 रिक्त पदों को आवेदन मांगे है। ONGC में निकली इन नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2022 से ही शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल/मैकेनिकल आदि में बीई, बीटेक, एमई, एमटेक, एमएससी की डिग्री होनी आवश्यक है। हर पद के लिए अलग योग्यता निर्धारित की गई है। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 60,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये तक दिए जाएंगे।
इन पदों पर गेट 2022 में सफल और 40 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं। जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 300 रुपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। भर्ती के इच्छुक और योग्य हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.ongc.co.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप इस नौकरी के इच्छुक हैं तो आपके पास ऑनलाइन आवेदन के लिए केवल 12 अक्टूबर 2022 तक का ही समय है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
