देहरादून
Uttarakhand News: धनतेरस और दीपावली को लेकर डीजीपी सख्त, अधिकारियों को दिए ये आदेश…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में त्योहारी सीजन को लेकर शासन अलर्ट पर रहा। धनतेरस और दीपावली पर शहर की यातायात व्यवस्था की चुनौती से निपटने को डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त रुख अपना लिया है। डीजीपी ने यातायात व्यवस्था को लेकर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीजीपी अशोक कुमार ने निर्देश दिए है कि यातायात इस तरह से व्यवस्थित किया जाए कि आम लोगों और व्यापारियों को दिक्कत ना हो। घुड़सवार पुलिस, सीपीयू यूनिट, क्रेन यूनिट को पूरे अलर्ट मोड पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम में निरीक्षक स्तर के अधिकारी को तैनात किया जाए। आम जन को पार्किंग एवं रूट की जानकारी देने के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम टीमें बनाई जाएं। यातायात के प्रेशर प्वाइंट पहले ही चिह्नित कर वहां ड्यूटियां लगा ली जाएं।
बताया जा रहा है कि डीजीपी ने निर्देश दिए कि शहर में नो पार्किंग और संवेदनशील जगहों की ड्रोन से निगरानी और कार्रवाई की जाए। ट्रैफिक को सुचारू रखना चौकी और थाना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी। जाम या अन्य दिक्कत होने पर दोनों पर कार्रवाई भी हो सकती है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रमुख सड़कों व जगहों पर सड़क किनारे अस्थायी अतिक्रमण तत्काल हटा लिया जाए। शहर में धनतेरस से पहले ही अतिरिक्त पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन आदि की तैयारी कर ली जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”





















Subscribe Our channel



