उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में अगले पांच दिन ऐसे रहेगा मौसम, बढेगी ठंड…
Weather Update: उत्तराखंड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अक्तूबर में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। जहां शुरू में बारिश हुई, वहीं तीसरे हफ्ते में अधिकतम व न्यूनतम तापमान के बीच दोगुना अंतर आ गया है। मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच अगले पांच दिन तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। सुबह-शाम ठंड में बढ़ोतरी होने की भी संभावना जताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में सुबह शाम मौसम ठंडा होने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पडऩे के कारण मौसम शुष्क है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं आज मंगलवार को देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। सुबह से ही चटख धूप खिली हुई है।
बताया जा रहा है कि कुमाऊं के सभी जिलों में 28 अक्टूबर तक मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। मैदानी इलाकों में रात का अधिकतम तापमान में 18 डिग्री तक आ गया है। वहीं चकराता में मौसम का मिजाज बदलते ही ठंड बढ़ गई है। चकराता क्षेत्र में आजकल सुबह-शाम जबरदस्त ठंड है। ठंड से बचने को लोग अभी से अलाव का सहारा लेने लगे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में भारत के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर के आइस रिंक के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया
केदारनाथ-बद्रीनाथ हाईवे को जोड़ने वाली टनल अस्थायी रूप से खोली गई
चारधाम यात्रा प्रबंधन में व्यक्तिगत तौर पर जुटे सीएम धामी
शुभ मुहूर्त पर खुले श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट
यूसीसी लागू होने से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के एक नये अध्याय की हुई शुरूआत: मुख्यमंत्री
