टिहरी गढ़वाल
शबाशः टिहरी के छोटे से गांव के संदीप चमोली ने कड़ी मशक्कत से पाया मुकाम, आप भी दें बधाई…
अपना लक्ष्य बनाकर चले व पूरी मेहनत लगन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लग जाए तो सफलता एक दिन अवश्य मिलती है । इस बात को सही सिद्ध कर दिया है। टिहरी के संदीप ने। उत्तराखंड के टिहरी के छोटे से गांव में पले-बढ़े संदीप चमोली ने उच्च पद पाकर युवाओं के लिए मिसाल कायम की है।
संदीप चमोली का केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क उत्पाद निरीक्षक बोर्ड के पद पर चयन हो गया है। उनकी इस कामयाबी से प्रदेश में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देनें वालों का तांता लग गया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार थत्यूड़ा जौनपुर ब्लाक के ग्राम बेट निवासी संदीप चमोली एक गरीब मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते है। उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मथलाऊँ से पास की है। इसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज काटल से इंटर की परीक्षा पास की। इसके बाद डीएवीपीजी कॉलेज देहरादून से BSC की परीक्षा पास की।
बताया जा रहा है कि उनके पिता गांव में खेती बाड़ी का कार्य करते हैं। उनकी मां एक ग्रहणी है। वह अपने परिवार में चार भाई बहनों में से सबसे छोटे भाई हैं। BSC के बाद पांच वर्ष की तैयारी के बाद Central Board of Indirect Taxesh and Customs excise inspector पद हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया । उनकी कामयाबी से गांव में हर कोई गद गद है। ग्रामीण में खुशी की लहर है। वह इसी तरह गांव के अन्य होनहार बच्चों के सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो कर गांव व क्षेत्र का नाम प्रदेश में रोशन करने की कामना कर रहे है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें