हरिद्वार
फर्जीवाड़ा: PWD में लाखों की फर्जी FDR लगाने वाला ठेकेदार, पांच साल बाद हुआ गिरफ्तार…
हरिद्वार। लोक निर्माण विभाग में लाखों की फर्जी एफडीआर लगाने वाला ठेकेदार पुलिस ने 5 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कुंवर तसव्वर अली को मुजफ्फरनगर के खतौली से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने शनिवार शाम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 5 साल पहले पीडब्ल्यूडी में टेंडर लेने के लिए फर्जी एफडीआर बनाकर आवेदन किया गया। विभाग ने दस्तावेजों की जांच की तो फर्म की ओर से 7.31 एफडीआर फर्जी पाई गई। जिसके बाद 16 जुलाई 2018 को लोक निर्माण विभाग लक्सर के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने एसके फर्म से जुड़े इस्तकार अली, कुंवर तस्सवर अली के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस्तकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि तस्सवर करीब पांच साल से फरार चल रहा था। पुलिस से बचने के लिए लगातार बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था।
इस बार आरोपी मुजफ्फरनगर के खतौली में छिपा था। जिसके बाद शनिवार को दबिश देते हुए आरोपी कुंवर तसव्वर अली निवासी ग्राम केली थाना दौराला जनपद मेरठ हाल निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना खतौली मुजफ्फरनगर को खतौली से गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…





















Subscribe Our channel

