उत्तराखंड
Job Update: उत्तराखंड में यहां वरिष्ठ फार्मासिस्ट के पद पर निकली सिधी भर्ती,जल्द करें ऐसे आवेदन…
Job Update: युवाओं के लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड में फार्मासिस्ट के पद पर सीधी भर्ती निकली है। ये भर्ती हल्द्वानी के लिए हो रही है। जिसके लिए आवेदन पत्र, विस्तृत नियम और शर्त जन औषधी केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट janaushadhi.gov.in पर उपल्बध है। आइए इस भर्ती से जुड़ी योगय्ता आदि के बारें में जानते है।
फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI) भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग के प्रधान मंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी है। इस योजना का उद्देश्य सभी को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराना है। PMBI को प्रधान मंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र, डॉ सुशीला तिवारी, सरकारी अस्पताल, हल्द्वानी, उत्तराखंड के लिए वरिष्ठ फार्मासिस्ट की तत्काल आवश्यकता है। जिसके लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। उक्त पद के लिए साक्षात्कार निम्नानुसार आयोजित किया जाएगा।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षिणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार बी. फार्मा (एम. फार्मा एक अतिरिक्त लाभ) रिटेल फार्मेसी / फार्मेसी स्टोर के संचालन में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। सरकारी क्षेत्र में समान प्रोफाइल में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। उम्मीदवारों के पास उत्तराखंड राज्य का वैध गैर-पंजीकृत पंजीकृत फार्मासिस्ट प्रमाण पत्र होना चाहिए।
वॉक-इन-इंटरव्यू का स्थानः प्रधान मंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र, डॉ. सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल, हल्द्वानी, उत्तराखंड – 263139 वॉक-इन-इंटरव्यू (दिनांक, दिन और समय) 14.11.2022 (सोमवार) (सुबह 11:00 बजे से 03:00 बजे अपराह्न तक) है। योग्य उम्मीदवार उपर्युक्त तिथि और समय के अनुसार प्रधान मंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र, डॉ सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल, हल्द्वानी, उत्तराखंड – 263139 में वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें