नैनीताल
Uttarakhand News: दर्दनाक सड़क हादसे में 29 वर्षीय सेना के जवान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम…
उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। हल्द्वानी से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में एक आइटीबीपी के जवान की दर्दनाक मौत हो गई है। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पूरी बटालियन में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिथौरागढ़ निवासी हरीश बिष्ट उम्र लगभग-29 वर्षीय छुट्टी लेकर हल्द्वानी आया था। वह जो कि6 वीं वाहिनी ITBP लोहाघाट में तैनात था। बताया जा रहा है कि जवान सुबह तड़के अपनी बाइक से मुखानी चौराहे से कालाढूंगी रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान अचानक एक गली से निकले मोटरसाइकिल सवार ने जवान की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, हादसे में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया है।
बताया जा रहा है कि मामले में जवान के बड़े भाई ने मुखानी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले में पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं जवान की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
