उत्तराखंड
Uttarakhand News: सीएम धामी ने किया आशा संगिनी एप लांच, दून अस्पताल में मिलेगी ये सुविधा…
Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पाल अब सुविधाओं से लैस हो रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने दून व आसपास के मरीजों को एक बड़ी सौगात मिल गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज की नई ओटी, आईसीयू व इमरजेंसी बिल्डिंग का लोकार्पण किया। जिससे अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। वहीं आशा संगिनी एप भी लॉन्च किया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी ने आज दून मेडिकल कॉलेज की ओटी (ऑपरेशन थियेटर) इमरजेंसी बिल्डिंग का लोकार्पण किया है। सात साल से इस बिल्डिंग का निर्माण चल रहा था। इस नई बिल्डिंग में ऑपरेशन थियेटर और इमरजेंसी वार्ड के साथ आईसीयू भी है। इसके साथ ही आज से अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यहां माड्यूलर आपरेशन थिएटर तैयार किए गए हैं। ये ओटी उच्च स्तरीय मानकों के अनुसार बनाए गए हैं। जिनमें डिजिटल व हाईटेक उपकरण, बैक्टीरिया, वायरस से बचाव के लिए हेपा फिल्टर, आर्द्रता व तापमान नियंत्रित करने की व्यवस्था आदि शामिल है।
बताया जा रहा है कि इस बल्डिंग में ओटी, निक्कू, पीकू आदि यहां शिफ्ट कर दिए गए हैं। बाकी शिफ्टिंग की जा रही है। इसके अलावा पंजीकरण, बिलिंग व आयुष्मान योजना के काउंटर भी यहां शुरू कर दिए गए हैं। एएनसी-पीएनसी वार्ड भी यहीं संचालित किए जाएंगे। कहा कि केंद्रीयकृत आइसीयू, इमरजेंसी, ट्रामा, बर्न यूनिट नई बिल्डिंग में शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी।
वहीं सीएम धामी द्वारा आशा संगिनी एप भी लॉन्च किया गया है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने आशा के काम की निगरानी के लिए आशा संगिनी एप तैयार किया है। इससे उच्च अधिकारी उनके काम की मॉनीटरिंग करेंगे। काम के आधार पर उन्हें हर महीने ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। एनएचएम के तहत आशाओं को स्मार्ट फोन भी दिए जा रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजान दास, स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें