उत्तराखंड
Uttarakhand News: दर्दनाक हादसे में सेना के अधिकारी सहित चार लोगों की मौत, खत्म हो गया पूरा परिवार…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के लिए दर्दनाक खबर है। पौड़ी गढ़वाल का एक परिवार एक हादसे में खत्म हो गया है। ये परिवार एक सेना अधिकारी का था। बताया जा रहा है कि राजस्थान के सिरोही जिले में हुए भीषण सड़क हादसे (Road accident in Sirohi district of Rajasthan) ने परिवार की खुशियां छीन ली। हादसे में वायुसेना अधिकारी और उनकी पत्नी व दो बच्चों की मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सिरोही जिले में शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त पौड़ी के थलीसैंण ब्लॉक के रणगांव निवासी गुलाब सिंह नेगी और उनके परिवार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुलाब सिंह नेगी वायु सेना में अधिकारी थे। और राजस्थान में तैनात थे। वह कार से अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि हादसा इस दौरान हुआ जब वह कार को रांग साइड में लेकर जा रहे थे। कार में उनके साथ पत्नी अनिता नेगी, बेटा अनिरूद्ध और एक 10 साल की बेटी मौजूद थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक की टक्कर से कार चकनाचूर हो गई और चारों के शव उसमे फंस गए। हादसे की सूचना पर पुहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। वहीं हादसे की सूचना से परिवार सहित गांव में शोक की लहर है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में बाहरी लोगों के फर्जी तरीके से कागजात बनाने पर सख्ती, सीएम धामी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
