उत्तराखंड
Uttarakhand News: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, इस शिक्षक की सेवा समाप्त, अधिकारी का रोका वेतन…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग से बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां एक ओर एक शिक्षक की सेवाएं समाप्त की गई है। तो वहीं दूसरी ओर एक अधिकारी का वेतन रोक दिया गया है। जिसके आदेश जारी किए गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अपर शिक्षा निदेशालय माध्यमिक ने रुद्रप्रयाग जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग में फर्जी अंक तालिका व प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले एक सहायक अध्यापक की सेवा समाप्त कर दी है। शिक्षक के बीएड की अंक तालिका व प्रमाण पत्र एसआइटी के साथ ही विभागीय जांच फर्जी पाए गए थे। इस संबंध में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने उक्त शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है।
वहीं दूसरा मामला पौड़ी का है। यहां मुख्य शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद भी बिना अनुमति मुख्यालय त्यागने के कारण वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है। जिसके आदेश जारी किए गए है। आदेश में लिखा है कि वर्तमान में जनपद पौड़ी के अन्तर्गत अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों में सृजित पदों के सापेक्ष कार्यरत पी०टी०ए० शिक्षकों की जाँच प्रक्रिया गतिमान है किन्तु पद्माकर मिश्र, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा पौड़ी गढ़वाल द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय त्याग किया गया है।
पूर्व में भी देखा गया है कि पद्माकर मिश्र, सहायक निदेशक जिलाधिकारी गढ़वाल अथवा अधोहस्ताक्षरी से मुख्यालय त्याग की अनुमति लिए बिना ही स्वच्छन्दता से कभी भी मुख्यालय छोड़कर चले जाते है। अतः अग्रिम आदेश तक पद्माकर मिश्र, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें