देश
Sarkari Naukri: 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती, 30 नवंबर है आवेदन की लास्ट डेट, पढ़ें डिटेल्स…
Sarkari Naukri: इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) में 10वीं पास युवाओं के लिए भर्ती निकली है। बताया जा रहा है कि ये भर्ती कांस्टेबल के पदों के लिए निकाली गई है। कोई भी उम्मीदवार जो इस आईटीबीपी दूरसंचार भर्ती में रुचि रखता है और पात्रता को पूरा करता है, वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। आइए जानते है भर्ती पात्रता, आयु सीमा, कुल पदों, पद वार योग्यता और अन्य जानकारी…
इन पदों पर भर्ती
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आईटीबीपी में अलग-अलग पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्ती आईटीबीपी एचसी / कांस्टेबल दूरसंचार के 293 पदों पर होगी। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है, आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है।
शैक्षणिक योग्यता और आवेदन फीस
कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है। वहीं इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगी। आवेदन फीस के लिए उम्मीदवार जो जनरल वर्ग से आते हैं उन्हें आवेदन फीस के रूप में 100 रुपये देनें होंगे वहीं,महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है।
ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अप्लाई कर लें। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्यता उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 30 नवंबर 2022 तक आवदेन कर सकेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें