उत्तराखंड
Accident: उत्तराखंड में हादसो का शनिवार, कहीं यात्रियों से भरा वाहन पलटा तो कहीं भिड़ें वाहन, दो की मौत, कई घायल…
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार का दिन हादसों का दिन साबित हो रहा है। कहीं तेज रफ्तार ने कहर मचाया तो कहीं यात्रियों से भरा वाहन पलट गया। अलग-अलग सड़क हादसों में जहां दो युवक की मौत हो गई है। तो वहीं कई लोग घायल हो गए। हादसों से कहीं हड़कंप मच गया तो कहीं चीख-पुकार मच गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बागेश्वर के जिला मुख्यालय से बनलेख जा रहा एक वाहन चिड़ग गधेरे के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। घटना में चालक समेत छह लोग सवार थे। सभी को हल्की चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से चार घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार चल रहा है। चालक के अनुसार वाहन का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके कारण हादसा हो गया।
वहीं देहरादून में शनिवार सुबह शिमला बायपास रोड पर एक स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई है। हादसा शिमला बायपास रोड कुंजा ग्रांट गुज्जर बस्ती के पास सुबह करीब 9:15 बजे हुआ है। मृतक की पहचान सारंग बिष्ट पुत्र स्वर्गीय जगदीश सिंह निवासी उपरोक्त फॉरेस्ट कॉलोनी तहसील पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। जवान की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।
तो वहीं ऊधम सिंह नगर के किच्छा में आज एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट निवासी उम्र 19 वर्ष पवन जोशी पुत्र हेम चंद जोशी निवासी दो दिन पहले रिश्तेदारी में लालकुआं आया हुआ था। वह किच्छा होते हुए अपने एक दोस्त के साथ रुद्रपुर जा रहा था। अचानक किच्छा में नालंदा स्कूल पार करते समय अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें