उत्तराखंड
Job Update: युवाओं के लिए खुशखबरी, वॉक इन इंटरव्यू के जरिए भरे जाएंगे ये पद, पढ़ें डिटेल्स…
Job Update: उत्तराखंड में युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य में डॉक्टरों के खाली पद भरने के लिए कवायद शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में जल्द ही चिकित्सकों के खाली पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। एनएचएम के जरिए प्रदेश में खाली चल रहे चिकित्सकों के पदों को वॉक इन इंटरव्यू के जरिए जल्द भरा जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य में 344 पदों पर चिकित्सक भर्ती किए जाने हैं।इसके लिए अब नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission) के माध्यम से भर्तियां होने जा रही हैं। एनएचएम के माध्यम से walk-in-interview किए जाएंगे।हालांकि कहा जा रहा है कि पहले ही मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस चिकित्सकों को लिया जा रहा है और ऐसे चिकित्सक लगातार जॉइनिंग भी दे रहे हैं।
उत्तराखंड में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की कमी है और इसे दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं अधिक वेतन पर भी चिकित्सकों को नियुक्ति देने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में चिकित्सकों की कमी आड़े ना आए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें