देहरादून
Uttarakhand News: मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ सड़कों पर लोग, ढहाए गए कई रेस्टोरेंट-भवन…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरों पर है। दून और मसूरी में अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है। आज मसूरी में इस अभियान के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम कर दिया। जिससे पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि छोटे लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कुठालगेट से लेकर पानीवाला बैंड तक 73 स्थानों पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण पूर्व में चिह्नित किए गए थे। इनमें से कुछ का चालान किया गया था, जबकि अन्य को ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस दिए गए थे। आने वाले दिनों में यहां अवैध नौ भवनों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में मसूरी कोल्हुखेत के पानीवाला बैंड पर लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने की मांग की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर जाम लगा दिया।
बताया जा रहा है कि इससे पहले शुक्रवार को मसूरी-देहरादून मार्ग पर प्रशासन की दो टीमों ने 30 स्थानों पर अतिक्रमण ध्वस्त किया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन प्रशासन की कार्रवाई के आगे उनकी एक न चली। वहीं पानीवाला बैंड से मसूरी झील तक आठ स्थानों पर एमडीडीए के मानकों के विपरीत बनाए गए भवनों और ढाबों, रेस्टोरेंट को ध्वस्त किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी से महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की
सशक्त ग्राम पंचायतें ही बदल सकती हैं उत्तराखंड की तस्वीर
ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभी तक 60 से अधिक छद्म वेष धारी गिरफ्तार
राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए लिगेसी प्लान पर तेज़ कार्यवाही के निर्देश
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
