उत्तराखंड
Uttarakhand News: इस विभाग में लगेगी आज नई नौकरियों पर मुहर, जानें कितने पद होंगे सृजित…
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार बेरोजगारों के रोजगार को लेकर कवायद में जुटी है। इसी कड़ी में युवा बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। शासन द्वारा आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभाग में नई नौकरियों पर मुहर लगने वाली है।
बताया जा रहा है कि आज विभाग ने लगभग 500 पदों के सर्जन के लिए अहम बैठक बुलाई है। बैठक में फार्मासिस्ट, पंचकर्म सहायक के पद सृजित किये जायेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयुष एवम आयुष शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में आज विभाग की अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक में आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभागान्तर्गत प्रस्तावित पदों के सृजन सम्बन्धी प्रकरणों में विचार विमर्श किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि विभाग में पंचकर्म सहायकों के 224 पदों का सृजन , राज्य के एलोपैथिक चिकित्सालयों में स्थापित आयुष विंगों में आई०पी०एच०एस० मानकानुसार फार्मासिस्टों के (124 – आयुर्वेदिक, 277 – होम्योपैथिक) पदों का सृजन किए जाने की चर्चा है।
इसके साथ ही राज्य के एलोपैथिक चिकित्सालयों में सामुदायिक स्वास्थ्य के अन्तर्गत फार्मासिस्ट के 90 पदों का सृजन और जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में स्थापित 50 शैय्यायुक्त चिकित्सालय में पदो का सृजन और जनपद हरिद्वार में मोहनपुरा रुड़की में यूनानी / होम्योपैथ चिकित्सालय में पदों का सृजन पर चर्चा की जा सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
गढ़वाल आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति
चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए-सीएम धामी
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
