उत्तराखंड
देहरादून में आज पांच घंटे रूट रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देखें ये रूट प्लान…
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को देहरादून पहुंच गई हैं। वह आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करेगी। उनके कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है। आज यानी शुक्रवार को दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक विभिन्न मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा। आईएसबीटी से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन वाया दूधली-डोईवाला जाएंगे। इसके लिए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कम से कम घरों से निकलें। ताकि, यातायात में कोई बाधा न आए। साथ ही इन क्षेत्रों के स्कूलों में भी 12 बजे छुट्टी करने की अपील की गई है।
पुलिस की ओर से स्कूलों से यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की गई है। इसके लिए पत्र भेजकर शुक्रवार को स्कूलों को दोपहर 12 बजे से पहले छुट्टी करने को कहा गया है। ताकि, स्कूल से आने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही पुलिस ने सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों से अपील की है कि दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक दफ्तरों में ही रहें। पुलिस ने यह अपील उन दफ्तरों से की है जो डायवर्जन वाले रूट पर हैं ताकि अनावश्यक परेशानियां न झेलना पड़े।
यह है डायवर्जन प्लान
- मुख्य मार्गों मसलन मसूरी, न्यू कैंट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, हरिद्वार बाईपास रोड, दून यूनिवर्सिटी रोड पर डायवर्जन/जीरो जोन के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं।
- ये बैरिकेड सुरक्षा की दृष्टि से शुक्रवार दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक डायवर्जन/जीरो जोन रहेंगे।
- भारी वाहनों को कारगी चौक से दूधली मार्ग होते हुए डोईवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा और हर्रावाला में रोका जाएगा।
- एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को आईएसबीटी से दूधली रोड होते हुए डोईवाला की ओर भेजा जाएगा।
- राजपुर रोड, सहस्त्रधारा रोड, चकराता रोड से आने वाले वाहन रायपुर-थानों मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें