देहरादून
Uttarakhand News: अचानक यहां पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने की बड़ी कार्रवाई, इस अधिकारी पर गिरी गाज…
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एक्शन में है। कृषि एवं उद्यान मंत्री आज अचानक उद्यान निदेशालय पहुंचे। जहां उनके औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। इस दौरान विभाग से गैरहाजिर मिले एक अधिकारी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। साथ ही मंत्री ने सबंधित अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को अचानक देहरादून के न्यू कैंट रोड स्थित राजकीय उद्यान पहुंचे। मौके पर पहुंचे मंत्री को देख अधिकारियों हड़कंप मच गया। इस निरीक्षण के दौरान मंत्री को विभाग में सीनियर हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर अरुण पांडे गैरहाजिर मिले। अधिकारी के इस रवैये से नाराज मंत्री गणेश जोशी ने संबंधित अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कर्मचारियो ओर अधिकारियों को तय समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान मंत्री ने उद्यान निदेशक के अवकाश पर रहने पर भी नाराजगी जताई। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में विभाग के उच्च अधिकारीगण अगर अवकाश पर जाते है तो उसकी जानकारी मंत्री कार्यालय को दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर किसी कर्मी द्वारा कोई अवकाश लिया जाता है तो उसकी जानकारी विभागीय मंत्री को पहले दी जाए, जिससे विभाग में कोई दूसरे कार्य बाधित न हों।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
