उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी, दायित्व बंटवारे के लिए दिया ये बड़ा बयान…
उत्तराखंड बीजेपी से जुड़ी बड़ी खबर है। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम राज्य के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां सीएम धामी की उपस्थिति में भाजपा के प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जहां उन्होंने आगामी कार्यक्रमों समेत विभिन्न विषयों पर विमर्श किया । वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं के दायित्व बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि धामी सरकार जल्द कार्यकर्ताओं को दायितव बांटेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन के साथ मंथन हो चुका है। आलाकमान को भी लिस्ट भेजी जा चुकी है। माना जा रहा है कि जनवरी के पहले हफ्ते में ही बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओ का दायित्व क़ो लेकर इंतज़ार खत्म हो जाएगा।सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से दायित्व देने को लेकर भी बात कर चुके हैं।
बताया जा रहा है कि प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम शनिवार सुबह दिल्ली से देहरादून पहुंचे। सुबह 11 बजे से उन्होंने प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठक में भाग लिया। इस दौरान पार्टी के आगामी कार्यक्रमों समेत विभिन्न विषयों पर विमर्श किया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में ‘एनसी क्लासिक’ जीता
उत्तराखंड का मौसम 5 जुलाई: मानसून ने थाम दी चारधाम यात्रा की रफ्तार, इन 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
