उत्तराखंड
Uttarakhand News: सीएम धामी ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, भर्ती को लेकर किया ये ऐलान…
Uttarakhand News : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज से 11वीं राष्ट्रीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं के लिए कई घोषणाएं करते हुए बड़ा ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने पुलिस महकमे में खिलाड़ियों के कोटे पर भर्ती में लगी रोक को भी अब जल्द हटाया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता – 2022 का शुभारंभ हुआ है। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सीएम धामी ने ऐलान किया है कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जीतेगा उसे सिपाही स्तर पर तैनाती मिलेगी। और जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीतेगा उसे दरोगा स्तर पर तैनाती दी जाएगी। इतना ही नहीं जो खिलाड़ी ओलंपिक में पदक जीतेगा उसे डिप्टी एसपी पद पर तैनाती मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के कोटे पर भर्ती में लगी रोक को भी अब जल्द हटाया जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में से आए लोगों को बधाई देते हुए स्पोर्ट्स स्प्रिट के साथ खेलने को कहा है। उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, “यह मेरा सौभाग्य है कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन में आप सभी बहादुर और जांबाज खिलाड़ियों के बीच उपस्थित होने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है।” इस दौरान उन्होंने तीरंदाजी में हाथ भी आजमाया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
सीएम धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में ‘एनसी क्लासिक’ जीता
