उत्तराखंड
Uttarakhand News: धामी सरकार का बड़ा फैसला, डीएम को दिए ये विशेषाधिकार…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने डीएम को विशेषाधिकार दिए है। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी को अब कैदी को 15 दिन की पैरोल दिए जाने का अधिकार दिया गया। पहले पैरोल कमिश्नर देते थे। लेकिन अब डीएम दिया करेंगे। कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में अहम निर्णय लिये गये और कैबिनेट के सामने बीस प्रस्ताव आये थे। गृह विभाग का पैरोल को लेकर भी प्रस्ताव था। जिसपर कैबिनेट ने मंजूरी देते हुए पैरोल के अधिकार जिलाधिकारी को दे दिया है।
आपको बता दें कि जब अपराधी की सजा पूरी नहीं हुई हो या समाप्त होने वाली हो। उससे पहले ही अस्थाई रूप से अपराधी को रिहा कर दिया जाए तो उसे पैरोल कहते हैं। अगर व्यक्ति जेल के भीतर किसी अवैध कामों में पाया जाता है तो उसे पैरोल नहीं मिल सकती है। पैरोल उन्हीं को मिलती है, जो सजा के दौरान अच्छे व्यवहार के साथ जेल में समय बिताते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
गढ़वाल आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति
चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए-सीएम धामी
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
