उत्तराखंड
Weather Update: देहरादून सहित इन जिलों में अगले 48 घंटे भारी, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट…
Weather Update: उत्तराखंड में कंपकंपाती ठंड के बीच बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 48 घंटे में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मैदानी जिले उधम सिंह नगर, हरिद्वार में शीतलहर और घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं देहरादून,हरिद्वार,पौड़ी ,टिहरी,चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होंगे जिससे बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने पर ठंड के कम होने के आसार बताए गए हैं। वहीं उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्र में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। वहीं नए साल के जश्न पर बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल सकते है। तराई क्षेत्रों में कोहरे की भी संभावना व्यक्त की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
गढ़वाल आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति
चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए-सीएम धामी
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
