Paper Leak: पटवारी पेपर लीक मामले में एक और आरोपी दबोचा गया है। मामले में एसआइटी ने जांच शुरू करते ही आठवें आरोपी सहानपुर के एक बीटेक छात्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जेल भेजे गए संजीव का मौसेरा भाई है और रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पढ़वाने के दौरान उसने निगरानी की थी। जिसकी एवज में आरोपितों ने उसे 10 हजार रुपये दिए थे। एसआइटी ने रिजॉर्ट पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी कब्जे में ली है। वहीं, आरोपितों के खिलाफ गैंगेस्टर भी लगाई गई है।
बता दें कि पटवारी पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसपी क्राइम हरिद्वार रेखा यादव के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई है। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को एसआइटी के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। जांच शुरू करते ही एसआईटी ने सोमवार को आठवें आरोपित सोनू कुमार उर्फ खडकू निवासी पाडली खुशालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर को छुटमलपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब हो कि उत्तराखंड एसटीएफ ने राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से कराई गई पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने का भंडाफोड़ किया था। लोकसेवा आयेाग के अनुभाग अधिकारी संजीव चर्तुवेदी, उसकी पत्नी रीतू, पॉलटेक्निक शिक्षक राजपाल, उसके भतीजे संजीव सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से 41 लाख की रकम बरामद की गई थी। पड़ताल में सामने आया है कि संजीव चतुर्वेदी की पत्नी रितु ने शिक्षक राजपाल के साथ मिलकर प्रश्नपत्र बेचा था। संजीव चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया गया है