देश
SBI ALERT: एसबीआई बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से लागू होंगे नए नियम, कटेगा इतना चार्ज…
SBI ALERT: अगर आप एसबीआई बैंक के ग्राहक है तो आपके लिए काम की खबर है। कंपनी ने अपने सर्विस चार्जेज में इजाफा कर दिया है। अब ग्राहकों को ज्यादा पैसा देना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को सर्विस चार्ज के नाम पर 99 रुपए के स्थान पर पूरे 199 रुपए पे करने होंगे। कंपनी ने क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स (Rent Payments) पर प्रोसेसिंग फीस में भी इजापा कर दिया है। बैंक के नए नियमों 15 मार्च से लागू किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए कंपनी ने अपने सर्विस चार्जेज में इजाफा कर दिया है। SBI अभी रेंट के पेमेंट में 99 रुपए और उसपर 18% की GST लेता है, लेकिन ये चार्ज 17 मार्च 2023 से बढ़कर 199 रुपए और उसपर 18% की GST लगेगा। इसके साथ ही अगर आप जिस ऐप से घर के किराए का पेमेंट कर रहे हैं उसमें कोई सर्विस चार्ज लगता है तो वह भी अलग से लगेगा। इससे पहले SBI ने अपने क्रेडिट कार्ड पर नवंबर 2022 में रेंट का पेमेंट करने पर ये चार्ज लगाए थे। उससे पहले रेंट का पेमेंट करने पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता था।
बताया जा रहा है कि कई किराएदार पेटीएम, नो ब्रोकर, पेजैप, रेड जिराफ, मोबिक्विक, फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रेसिपिएंट के ऑप्शन में मकान मालिक का बैंक अकाउंट डाल देते हैं। जिस पर क्रेडिट कार्ड से पैमेंट आसानी से हो जाता है। थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स भी क्रेडिट कार्ड से पैमेंट करने वालों से कन्वीनियंस फीस लेते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
