उत्तराखंड
Uttarakhand News: रोजगार के लिए यहां से मिलेगा 10 लाख तक का लोन, मिलेगी सब्सिडी, जानें प्रोसेस…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन योजना की जानकारी न होने के कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते। सरकार रोजगार करने के लिए सब्सिडी पर लोन दे रही है। अगर आप भी अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो आप भी देहरादून नगर निगम से लोन ले सकते है। आइए जानते है इसका प्रोसेस..
मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना चलाई जा रही है। रोजगार लेने के लिए योजना के तहत लोन ले सकते हैं। देहरादून के 100 वार्डों में लगभग 266 स्वयं सहायता समूह इसका लाभ ले रहे हैं। इस योजना के माध्यम से व्यक्तिगत परियोजना के तहत कोई कारोबार शुरू करने पर दो लाख और समूह उद्यम पर 10 लाख रुपये की रकम पर ब्याज में सब्सिडी दी जाती है।
बताया जा रहा है कि स्वयं सहायता समूह को प्रोजेक्ट के मुताबिक एक लाख से 10 लाख रुपये का लोन कम ब्याज दर पर मिलता है। पहली किस्त 10 हजार, दूसरी किस्त 20 हजार और आखिरी किस्त 50 हजार तक होती है। इसके लिए केंद्र सरकार सात प्रतिशत और राज्य सरकार दो फीसदी ब्याज अदा करती है। सरकार इसका ब्याज सात फीसदी देती है और शेष सात प्रतिशत लाभार्थी को देना होता है।
बताया जा रहा है कि अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट http://aajeevika.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आईडी प्रूफ यानी आधार कार्ड की कॉपी, पैन कार्ड की कॉपी, निवास प्रमाण पत्र की कॉपी, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की कॉपी , मोबाइल नंबर , आय प्रमाण पत्र की कॉपी और बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी जरूरत हो जाती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें