उत्तराखंड
छूट न जाएं मौका, 15 मार्च है इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट, 10वीं पास भी कर सकते है एप्लाई…
Indian Army Jobs: उत्तराखंड के चार जिलों में भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। भर्ती प्रक्रिया अब तीन चरणों में होगी। पहले चरण में सभी अभ्यार्थियों को www.joinindianarmy.nic.in (JIA वेबसाइट) में ऑनलाइन पंजीकरण कर ऑनलाइन एप्लीकेशन या आवेदन जमा करना होगा और उसके बाद एक सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) में भाग लेना होगा। आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 16 फरवरी, 2023 से 15 मार्च, 2023 तक खुली है।
बताया जा रहा है कि अब अग्निवीर बनने के लिए पहले कामन एंट्रेंस परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, यूएस नगर के युवाओं की आनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होगी। इसके बाद दूसरे चरण में चुनिंदा अभ्यार्थियों को उनके निर्धारित आर्मी भर्ती कार्यालय द्वारा भर्ती रैली के लिए अलग-अलग स्थानों पर बुलाया जाएगा जहां पर उनका फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) कराया जाएगा तथा अंतिम चरण में चुनावी अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
पद – योग्यता
- जनरल ड्यूटी -10वीं उत्तीर्ण
- टेक्निकल -12वीं उत्तीर्ण, विज्ञान वर्ग
- क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल-12वीं उत्तीर्ण
- ट्रेडसमैन -10वीं उत्तीर्ण
ऐसे करें आवेदन
- अभ्यार्थी पंजीकरण करने के लिए अपना आधार कार्ड या दसवीं के डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का शुल्क ₹500 है जिसमें से शुल्क का 50% भाग भारतीय सेना द्वारा वहन के आ जाएगा।
- अभ्यार्थी यह शुल्क इंटरनेट बैंकिंग यूपीआई, भीम या अन्य किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
ये है नियम
- अभ्यार्थी को पंजीकृत तभी माना जाएगा जब उसका शुल्क भुगतान सफलतापूर्वक हो गया हो और अनुक्रमांक नंबर भी जनरेट हो गया हो क्योंकि भर्ती रैली की सभी प्रक्रियाओं में अनुक्रमांक नंबर का होना अत्यावश्यक है।
- पारदर्शिता के उद्देश्य से निरंतर स्वचालन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट को अब डिजीलॉकर के साथ जोड़ दिया गया है। संपूर्ण भारत में 176 स्थानों पर एक साथ ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
- अभ्यर्थी पंजीकरण के समय 5 परीक्षा केंद्रों का चयन करेंगे जिसमें से एक परीक्षा केंद्र परीक्षा हेतु नियुक्त किया जाएगा। अभ्यार्थियों की मदद के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से बताया गया है जो जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट तथा यूट्यूब पर उपलब्ध है।
- ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) में उपस्थित होने के लिए प्रवेश पत्र जरूरी है जोकि जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट में परीक्षा से 10 से 14 दिन पूर्व उपलब्ध होंगे, इसकी सूचना सभी अभ्यार्थियों को एसएमएस द्वारा उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर और ईमेल पर भेज दी जाएगी,
- प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र तथा उनका पता होगा। ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जोकि बहुत सरल प्रक्रिया है। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि पाठ्यक्रम तथा परीक्षा के पैटर्न में कोई तब्दीली नहीं की गई है।
- अभ्यार्थियों को ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया को समझने के लिए और अपने आपको तैयार करने के लिए व अलग-अलग वर्गों के लिए अभ्यास परीक्षा विकसित किए गए हैं और उनका लिंक www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- अभ्यर्थियों को पूरी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का संदेह होने पर उनकी मदद के लिए एक सहायता केंद्र स्थापित किया गया है जो कि www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा से संबंधित अगर किसी भी अभ्यर्थियों का कोई सवाल है तो वह फोन नंबर 05964 297 850 पर कॉल करके स्पष्ट कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
